संविधान और भारतीय व्यवस्था में असदउद्दीन औवेसी की आस्था नहीं : चौधरी भूपेंद्र सिंह
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के मुद्दे पर मुरादाबाद में पत्रकारों काे संबोधित करते हुए बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार रात्रि में मुरादाबाद में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ।


मुरादाबाद, 03 अप्रैल (हि.स.)। संविधान और भारतीय व्यवस्था में असदउद्दीन औवेसी की आस्था नहीं है। यह लोग शरीयत का कानून लागू करना इनका एजेंडा है। यह बातें भाजपा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार रात्रि में मुरादाबाद में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

आज रात्रि अपने गृह जनपद में पहुंचे चौधरी भूपेंद्र सिंह ने आगे कहा कि वक्फ संशोधन बिल वक्फ में सुधार की एक प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद समाज के गरीब, कमजोर वर्ग हैं जिससे इस अधिनियम से लाभ नहीं मिला उन्हें अब लाभ मिलेगा। इस बिल के पारित होने से समाज के उत्थान के रास्ते खुलने का मार्ग प्रशस्त होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि वक्फ अधिनियम में सुधार समाज के कमजोर वर्गों के लिए कल्याण कारी सिद्ध होंगे। बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का संविधान देश की संसद को अधिकार देता है कि किसी विषय में सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल