Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस, 3 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ा है। एंटी थेफ्ट स्क्वायड और थाना सहपऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश सूरजपाल को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है।
बदमाश सूरजपाल बेहरदोई का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में सूरजपाल ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ कई वारदातें की हैं। इनमें सहपऊ के खोंडा रोड से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल की चोरी, बुढाइच बम्बा पुल के पास से मोबाइल की लूट, परसौरा बम्बा के पास से एक मोटरसाइकिल की चोरी शामिल है। इसके अलावा हाथरस जंक्शन क्षेत्र से भी एक मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसे बाद में बेहरदोई के पास जला दिया। वह थाना मुरसान में हुई लूट की वारदातों में शामिल था।
एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था। पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि खोंडा बाईपास के पास बदमाश फिर से लूट की योजना बना रहा है। घटना के सफल अनावरण पर एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना