Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 03 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को थाना क्षेत्र के एबीएम हॉस्पिटल में अनुसूचित जाति की नर्स के साथ दुष्कर्म कांड में मुख्य आरोपित डॉ शाहनवाज सहित चार के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है।
ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ करवाई गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए डीएम को स्वीकृति के लिए फाइल भेजी गई थी। जिसकी स्वीकृति बुधवार को मिल गई है। डीएम के आदेश और स्वीकृति पर मुख्य आरोपित डॉ शाहनवाज सहित चार के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा कायम किया गया है।
बीती 17 अगस्त को ठाकुरद्वारा क्षेत्र में काशीपुर रोड पर स्थित एबीएम हॉस्पिटल में काम करने बाली अनुसूचित जाति की नर्स के साथ दुष्कर्म किया गया था। उस समय पुलिस ने नर्स के पिता निवासी थाना डिलारी के गांव की तहरीर पर मुख्य आरोपित डॉ शाहनवाज, वार्ड बॉय जुनैद, दूसरी नर्स मेहनाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जबकि डॉक्टर के भाई फैजान के खिलाफ अस्पताल में लगे सीसीटीवी की डिवाइस के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा कायम हुआ था। बाद में पुलिस ने फैजान सहित चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। कई संगठनों ने डॉक्टर को फांसी देने की मांग की थी।
एसएसपी ने उस समय आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होने की जानकारी दी थी। लेकिन फाइल की स्वीकृति मिलने में पुलिस को करीब सात माह का समय लगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल