जामनगर : 4 संतानों के साथ माता ने कुंए में लगाई मौत की छलांग
-ध्रोल तहसील के सुमरा गांव की घटना, सभी शव कुंए से निकाला गया जामनगर, 03 अप्रैल (हि.स.)। जामनगर जिले की ध्रोल तहसील के सुमरा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुवार देर शाम एक महिला ने अपनी चार संतानों के साथ आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का
जामनगर के सुमरा गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली।


-ध्रोल तहसील के सुमरा गांव की घटना, सभी शव कुंए से निकाला गया

जामनगर, 03 अप्रैल (हि.स.)। जामनगर जिले की ध्रोल तहसील के सुमरा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुवार देर शाम एक महिला ने अपनी चार संतानों के साथ आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हैं।

जामनगर के सुमरा गांव में सामूहिक आत्महत्या की घटना से हड़कंप मच गया है। एक महिला ने अपनी 4 संतानों के साथ कुंए में छलांग लगा दी, जिससे सभी की मौत हो गई। कुंए से 5 शव निकाले गए हैं। सभी शवों को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है। पुलिस का काफिला भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटा है। प्राथमिक कारण में गृह क्लेश की बात सामने आई है। महिला ने अपने दो पुत्रों और दो पुत्री के साथ आत्महत्या की है। मृतकों में भानुबेन टोरिया (32), आयुष टोरिया (10), आनंदी टोरिया (4), आजुबेन टोरिया (8), ऋत्विक (3) के नाम का समावेश है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय