पिठोरिया में सरहुल पूजा शोभायात्रा में हुए हमले का विहिप ने की कड़ी निंदा
रामगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू गांव में सरहुल पूजा की शोभा यात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों के जरिये किए गए हमले की विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ शाखा ने कड़ी निंदा की है। जिला मंत्री छोटू वर्मा ने गुरुवार को प्रेस
विश्व हिन्दू परिषद का फाइल फोटो


रामगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू गांव में सरहुल पूजा की शोभा यात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों के जरिये किए गए हमले की विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ शाखा ने कड़ी निंदा की है। जिला मंत्री छोटू वर्मा ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पिठोरिया में सरहुल पूजा के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी। लेकिन मुस्लिम कट्टरपंथियों के द्वारा आदिवासी समाज के लोगों के शोभायात्रा में सुनियोजित तरीके से जानबूझ कर हमला और मारपीट किया गया है। इस हमले में कट्टरपंथियों में महिलाओं और लड़कियों से भी छेड़छाड़ किया है।

छोटू वर्मा ने कहा कि थाना में पर्व त्योहार को लेकर शांति समिति के बैठक होने के बाद भी आखिर क्यूं शोभायात्रा पर हमला हुआ। ऐसे कट्टरपंथियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं हुए कहा कि शोभायात्रा में हमला और मारपीट करने वाले कट्टरपंथियों को चिन्हित करके जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करें, नहीं तो विश्व हिन्दू परिषद जोरदार आंदोलन करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश