Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 03अप्रैल (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की तीन छात्राएं अंशिका, ऋतु, युक्तिशा ने अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीय शूटिंग (महिला) प्रतियोगिता के 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में अपनी जगह बनाई है। इस पर इन खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।यह जानकारी गुरूवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने दी।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने 8 जनवरी से 18 जनवरी तक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग राइफल/पिस्टल (एम&डब्लू) चैंपियनशिप 2024-25 आयोजित अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीय शूटिंग (महिला) प्रतियोगिता में विवि का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। अंशिका और युक्तिशा दोनों छात्राएं शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीएस कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा से प्रवेश लिया है तथा ऋतु विश्वविद्यालय से संबद्ध चौधरी सुधर सिंह एकेडमी इटावा की छात्रा है। छात्राओं की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति को दिखाती है। यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की भावना से विश्वविद्यालय का देश भर में गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के किया हर संभव सहायता दी जाएगी। चयनित खिलाड़ियों ने कहा कि उनको देश का प्रतिनिधित्व करना है और देश के लिए मेडल जीतना है और वह आने वाले ओलंपिक 2028 के लिए कोच चंद्र मोहन तिवारी (अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता) के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद