Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 03 अप्रैल (हि. स.)। अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवानों ने एक बांग्लादेशी युवक के साथ दो को पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी युवक का नाम मोहम्मद नईम है जबकि दूसरे का नाम रमेन सिंह है। वह खोरीबाड़ी का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा पर खोरीबाड़ी के पानीटंकी स्थित मेची नदी इलाके में बुधवार रात एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। इसके बाद दोनों से पूछताछ करने पर जवानों को शक हो गया। एक युवक की पहचान बांग्लादेश के बरिसाल के निवासी मोहम्मद नईम के रूप में हुई। बांग्लादेशी युवक के पास से कोई पासपोर्ट और वीजा नहीं मिलने पर जवानों ने आवेश रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। जबकि बांग्लादेशी युवक के मदद के आरोप में रमेन सिंह को भी हिरासत में ले लिया। एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार