Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हनुमानगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। टिब्बी पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे 'जीरो टोलरेंस अभियान' के तहत टिब्बी थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान टिब्बी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 गुड़िया के रहने वाले सलमान खान को पकड़ा। 25 वर्षीय आरोपित के पास से 62.07 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल और 13 हजार 890 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 31 लाख रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष अभियान 'ऑपरेशन फ्लश आउट' का हिस्सा है। इस अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, जुआ और सट्टे पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित