Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। उदयपुर की फतहसागर झील में तीन दिन पहले चलती बोट से कूदे युवक का शव गुरुवार को बरामद हुआ। शव झील के भीतर झाड़ियों में फंसा था, जिसे सिविल डिफेंस की टीम ने 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतक की पहचान जालोर के सायला निवासी 25 वर्षीय दिनेश पुरोहित के रूप में हुई, जो मुंबई में हैंडीक्राफ्ट का व्यवसाय करता था।
मंगलवार शाम करीब 5 बजे दिनेश ने अपने चाचा को फोन कर बताया कि उसने जहर पी लिया है और अब वह मरने वाला है। चाचा ने घबराकर उसकी लोकेशन पूछी, लेकिन दिनेश ने कहा कि मरने के बाद पता चल जाएगा और कॉल काट दिया। परिजनों ने कई बार फोन मिलाने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
घटना के वक्त दिनेश एक बोट में सवार था, जिसमें अन्य पर्यटक भी मौजूद थे। जब बोट झील के बीचोंबीच पहुंची, तो उसने अचानक अपना मोबाइल बोट में पटका और पानी में छलांग लगा दी। बोट में सवार अन्य लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह गहरे पानी में डूब गया।
सिविल डिफेंस की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। पहले दिन सफलता नहीं मिली, दूसरे दिन भी शव का कोई सुराग नहीं लगा। अंततः गुरुवार को झाड़ियों में फंसा शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता