Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 3 अप्रैल (हि.स.)।जिला अधिवक्ता संघ ने श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव से गुरूवार को मुलाकात की। मंत्री संजय यादव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में न्यायालय में पेशी करने दुमका पहुंचे थे।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद और सचिव राकेश यादव सहित अन्य संघ पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर संघ ने चीर-परिचित मांग अधिवक्ता संघ कार्यालय के जमीन मुहैया कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें अधिवक्ता संघ ने मंत्री से खाली पड़ी पुराने एसडीओ कार्यालय की जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ ने मंत्री को बताया कि पूर्व डीसी ने पुराना एसडीओ कार्यालय अधिवक्ता संघ को सौंपने का आश्वासन दिया था। लेकिन मौजूदा डीसी ने इस मामले में अब तक स्पष्ट आश्वान नहीं दिया है। अधिवक्ता संघ की बातों को सुनकर मंत्री ने डीसी से वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर सरकार से इस दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता संघ इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप जमीन मुहैया कराने का आग्रह किया है। अधिवक्ता संघ को नए भवन कार्यालय बनाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से करीब सात करोड़ की राशि आवंटित की गई है। लेकिन प्रर्याप्त जमीन नहीं होने के कारण अधिवक्ता संघ कार्यालय का भवन निर्माण में अड़चनें आ रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार