Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर, 03 अप्रैल(हि.स.)। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार को एहतियात के तौर पर पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के इमामबाड़ा, अटाला मस्जिद आदि मुश्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया, जगह जगह पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव व एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनमानस से अपील किया है कि किसी के बहकावे में न आए अगर किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो पुलिस को जरूर इन्फॉर्म करें। इस दौरान शहर कोतवाल मिथलेश मिश्रा क्षेत्राधिकारी सदर देवेश कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
मीडिया बातचीत में एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि हमने डिस्ट्रिक सिक्युरिटी प्लान तैयार किया है, जिसके तहत शहर के कुछ चिन्हित चौराहे है जहां पर दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है। वक्फ बिल को लेकर किसी प्रकार की कोई बात अभी सामने नहीं आई है, इसके लिए भी पुलिस सतर्क है अगर कोई बात सामने आती है उसके लिए भी हम तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव