Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार को मौदहा नगर के समाजवादी पार्टी नेता द्वारा सवर्ण समाज पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल करने से आक्रोशित समाज के दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। सपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर के समाजवादी पार्टी नेता ओमप्रकाश सोनकर ने सवर्णों के खिलाफ सोशल मीडिया में बयानबाजी की। ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से समाज में आक्रोश फैल गया। ब्रह्म कल्याण समिति अध्यक्ष बृजेंद्र गौतम के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों ने एसडीएम राजकुमार गुप्ता को एक ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की। साथ ही धरना प्रदर्शन व आंदोलन की बात कही।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार पांडेय, उमाशंकर त्रिपाठी, राजेश तिवारी उर्फ शिब्बू महाराज, पूर्व प्रधान दिनेश शुक्ला, अवधेश पालीवाल, सुनील त्रिपाठी उर्फ डंडा गुरू, आकाश त्रिपाठी, शिवप्रसाद तिवारी व अरविंद पांडेय के अलावा समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
ब्रह्म समाज के आक्रोश को देखते कोतवाली पुलिस ने आरोपित सपा नेता को आनन फानन हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी सपा नेता के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा