Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाड़मेर, 3 अप्रैल(हि.स.)। बाड़मेर जिले के बीजराड़ गांव में बुधवार रात एक मस्जिद में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने से धार्मिक ग्रंथ जल गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हलचल मच गई। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही एसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीना ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित की गई हैं। प्रारंभिक जांच के आधार पर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना के समय मस्जिद में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। जैसे ही आग लगने की खबर फैली, मुस्लिम समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और घटना पर रोष प्रकट किया। समुदाय ने मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। क्षेत्र के प्रमुख लोग, जिनमें मुस्लिम समाज के प्रमुख सैयद गुलामशाह बामणोर, पूर्व प्रधान कुंभाराम सेंवर और सरपंच रूपाराम डऊकिया शामिल हैं। मौके पर पहुंचे और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की।
चौहटन डीएसपी जीवनलाल खत्री, बिजराड़ थानाधिकारी मगाराम, चौहटन थानाधिकारी राजुराम बामणिया सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक मीना ने आश्वासन दिया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। फिलहाल, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर