Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के रीजेंट खरीद घोटाला में पांच अधिकारियों को 17 अप्रैल तक विशेष न्यायालय ने जेल भेज दिया है। इनमें तत्कालीन प्रभारी महाप्रबंधक वसंत कुमार कौशिक, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग छिरोद रौतिया, उप प्रबंधक कमलकांत पाटनवार, डॉ. अनिल परसाई तथा अभियंता दीपक कुमार बंधे शामिल है।
ईओडब्ल्यू ने सभी आरोपितों से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने पूछताछ पूरी होने की जानकारी दी और प्रकरण की जांच को देखते हुए सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का अनुरोध किया। इसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा