Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। नवरात्र मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार शाम रेलवे उपमहानिरीक्षक प्रयागराज, राहुल राज ने विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मेले में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता करें। इस दौरान जीआरपी थाना मीरजापुर के निरीक्षक रामदवर यादव और चौकी प्रभारी एसआई सुनील कुमार गौड़ भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा