प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल को
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 3 अप्रैल (हि. स.)। प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा आगामी 20 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा हेतु जिले में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए ग
प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल को


गौरेला पेंड्रा मरवाही, 3 अप्रैल (हि. स.)। प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा आगामी 20 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

प्रवेश परीक्षा हेतु जिले में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1098 है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के निर्देशानुसार परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु दिलेराम डाहिरे संयुक्त कलेक्टर को जिला नोडल अधिकारी और संबंधित परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्य को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही प्रेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।

परीक्षा केन्द्र मिश्री देवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला के लिए एच एन खोटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

इसी तरह परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला गौरेला के लिए उमेश कुमार चौहार नायब तहसीलदार पेण्ड्रारोड, शासकीय हाई स्कूल मंगली बाजार गौरेला के लिए अविनाश कुजूर तहसीलदार पेण्ड्रा, गुरूकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रारोड के लिए सुषमा केशरी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना गौरेला, स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा के लिए नम्रता शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेण्ड्रा और परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मरवाही के लिए विनय सागर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर