Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार की पहल पर रामगढ़ में आने वाले पर्यटक म्यूजिकल फाउंटेन का भी लुत्फ उठाएंगे।पतरातू छठ घाट पर 4 करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाएगा। पतरातू क्षेत्र में टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए डीसी चंदन कुमार के पहल पर पतरातू छठ घाट को सुंदरीकरण और आकर्षक बनाने के लिए लगभग चार करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण कराया जा रहा है।
पतरातु क्षेत्र वासियों एवं पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगा।
मालूम हो कि पतरातु टूरिज्म के क्षेत्र में एक अलग ही स्थान रखता है। पतरातु घाटी, डैम या पलानी झरना में विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यहां की खूबसूरती और सुंदरता का लुफ्त उठाते हैं। इसी क्रम में म्यूजिकल फाउंटेन भी पर्यटकों के लिए एक अपना अलग ही आकर्षण का केंद्र बनेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश