Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 03 अप्रैल (हि.स.) मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले सप्ताह बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज उत्तरी कश्मीर और सोनमर्ग-जोजिला अक्ष पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना के साथ बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन 4-7 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज दोपहर बाद कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना जताई है।
8 अप्रैल के बारे में उन्होंने कहा कि दोपहर तक मौसम सामान्य रूप से बादल छाए रहने की संभावना है तथा उत्तरी कश्मीर और सोनमर्ग के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने कहा कि 9-10 अप्रैल को कश्मीर संभाग के कई स्थानों और जम्मू क्षेत्र के छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी (ऊंचे इलाकों) के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को सुबह के समय अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी ऊंचे इलाकों के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है तथा उसके बाद स्थिति में सुधार होगा। मौसम विभाग ने यात्रियों, पर्यटकों, ट्रांसपोर्टरों से अधिकारियों द्वारा जारी यातायात सलाह का पालन करने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता