62वां नेशनल मेरिटाइम डे : राजभवन में मर्चेंट नेवी वीक फ्लेग पिनिंग समारोह मनाया गया
-राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुजरात में शिपिंग और बंदरगाह क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मेरिटाइम उद्योग के साथ जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दी गांधीनगर, 03 अप्रैल (हि.स.)। मर्चंट नेवी सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को गांधीनगर- राजभवन में राज्य
गांधीनगर- राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को प्रथम मिनीएचर मर्चंट नेवी ध्वज पिन किया गया।


-राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुजरात में शिपिंग और बंदरगाह क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मेरिटाइम उद्योग के साथ जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दी

गांधीनगर, 03 अप्रैल (हि.स.)। मर्चंट नेवी सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को गांधीनगर- राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को प्रथम मिनीएचर मर्चंट नेवी ध्वज पिन किया गया। जॉइंट डायरेक्टर जनरल ऑफ शिपिंग कम सीनियर डेप्युटी डायरेक्टर जनरल (टेक्नीकल) एवं प्रिंसिपल ऑफिसर, मर्केंटाइल मरीन विभाग, कंडला के केप्टन संतोष कुमार एस. दारोकर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा मिनीएचर मर्चंट नेवी ध्वज पिन किया गया। उल्लेखनीय है कि देश में प्रतिवर्ष 5 अप्रेल को नेशनल मेरिटाइम डे मनाया जाता है। नेशनल मेरिटाइम डे के अंतर्गत 30 मार्च से 5 अप्रेल के दौरान मर्चंट नेवी सप्ताह मनाया जाता है।

मर्चंट नेवी सप्ताह के अंतर्गत भारत की समुद्री विरासत, राष्ट्र के व्यापार और अर्थव्यवस्था में मर्चंट नेवी के योगदान को दर्शाया जाता है। मर्चंट नेवी फ्लेग पिनिंग समारोह खलासियों के गौरव, प्रतिबद्धता और भावना का प्रतीक है, जो समुद्री उद्योग में निरंतर सेवारत है। नेशनल मेरिटाइम डे हमको देश की स्वतंत्रता के सात दशक में शिपिंग क्षेत्र में हुई प्रगति और उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर प्रदान करता है।

इस उत्सव के अंतर्गत गत 28 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मर्चंट नेवी मिनिएचर फ्लेग पिन किया गया था। राज्यपाल आचार्य देवव्रत को 62वें नेशनल मेरिटाइम डे के तहत लोकल कमेटी द्वारा की गई प्रवृत्तियों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही इस वर्ष की नेशनल मेरिटाइम डे थीम ‘समृद्ध सागर-विकसित भारत तथा ब्ल्यु इकॉनोमी और हरित विकास के लिए युवा’ पर भी चर्चा की गई। राज्यपाल ने गुजरात में शिपिंग और बंदरगाह क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मेरिटाइम उद्योग के साथ जुड़े तमाम लोगों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर गुजरात मेरिटाइम बोर्ड के वाइस चेयरमेन और सीईओ. राजकुमार बेनीवाल, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर रवींद्र रेड्डी, गुजरात मेरिटाइम बोर्ड के चीफ नॉटिकल ऑफिसर केप्टन बी.एन. लाडवा, नॉटिकल सर्वेयर-कम-डेप्युटी डायरेक्टर जनरल (टेक्नीकल) कैप्टन हेमंत जरवाल, नेशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य राहुल कुमार मोदी, अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ, मुंद्रा के मरीन चीफ केप्टन आशीष सिंघल, गांधीधाम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रमुख महेश पुज, एम.एस.वी. एसोसिएशन, मांडवी के सेक्रेटरी आदम धोबी तथा सरदार पटेल मेरिटाइम अकेडमी, जूनागढ़ के आचार्य केप्टन प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय