पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने की रणनीतिक बैठक
गुवाहाटी, 3 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में हाेने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुरुवार काे असम प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में पार्टी के प्रवक्ता, पदाधिकारी, पैनलिस्ट और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में असम सरकार के पंचायत
असम प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में गुरुवार को आयोजित महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक में हिस्सा लेते पार्टी पदाधिकारी।


गुवाहाटी, 3 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में हाेने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुरुवार काे असम प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में पार्टी के प्रवक्ता, पदाधिकारी, पैनलिस्ट और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में असम सरकार के पंचायती एवं ग्रामोन्नयन मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास की माैजूदगी में पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत को बरकरार रखने की रणनीति और जनता के बीच रखने वाले मुद्दाें पर विचार विमर्श किया गया।

उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को असम के पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। पंचायत चुनाव के लिए दो चरणों में 2 मई और 7 मई को मतदान होगा। मतगणना 11 मई को होगी। निष्पक्ष चुनाव के लिए संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। राज्य में 25,007 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। असम में इस बार पंचायत चुनाव में कुल एक करोड़ 80 लाख 36 हजार 682 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय