Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 3 अप्रैल (हि.स.)।जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में एक 11 साल की मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पत्थर से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बच्ची की डेड बॉडी आरोपित युवक के घर से बरामद की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन उग्र नजर आए। टीओपी 2 के प्रभारी को बदलने की मांग को लेकर हंगामा किया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि बातचीत करने के लिए शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार और एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद मौके पर पहुंचे। वार्ता की गई। इस बीच पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी आरोपित युवक को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया है। युवक की पहचान कान्दू मुहल्ला के टिंकू शर्मा( 35 )के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय मंदबुद्धि नाबालिग अक्सर मोहल्ले में घूमा करती थी। बुधवार को पूर्वाहन 11 बजे घर से निकली थी और दोपहर 2 बजे तक नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। उसका कुछ आता-पता नहीं चल पा रहा था। इसी क्रम में टिंकू शर्मा ने कुछ लोगों को बताया कि किशोरी उसे मिली थी। आम मांग रही थी। उसे घर भेज दिया था। आसपास के लोगों को संदेह होने पर अगल-बगल के सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि टिंकू शर्मा उक्त बच्ची को अपने घर की ओर ले जा रहा है। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 30 हजार में उसे बेच दिया है। इस संबंध में टीओपी 2 पुलिस को जानकारी दी गई। आरोप है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की और शहर थाना भेज दिया। शहर थाना में भी जानकारी दी गई लेकिन वहां से भी तत्काल कार्रवाई के लिए मौके पर पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे।
इस बीच संदेह होने पर रात में स्थानीय लोगों ने टिंकू शर्मा के बंद घर को खोला तो उसमें नाबालिग का शव नग्न अवस्था में मिली। उसके चेहरे पर पत्थर से वार किया गया था।
नाबालिग का शव मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरोपित युवक की जमकर पिटाई कर दी। अधमरा होकर वह सड़क पर गिर गया। पुलिस के आने के बाद रात 11 बजे उसे किसी तरह इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भेजा गया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कस्टडी में इलाज किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार