श्रम मंत्री सहित कई दलों के नेताओं की कोर्ट में पेशी
दुमका, 3 अप्रैल (हि.स.)। श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव सहित अन्य तीन विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं की गुरूवार को व्यवहार न्यायालय के एमपी -एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। इन नेताओं की पेशी एमपी-एमएलए की विशेष अदालत मोहित कुमार चौधरी के अदालत में हुई।
फोटो-03 दुमका मंत्री, कैप्सन-कोर्ट में पेशी के बाद निकलते मंत्री व अन्य


दुमका, 3 अप्रैल (हि.स.)। श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव सहित अन्य तीन विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं की गुरूवार को व्यवहार न्यायालय के एमपी -एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। इन नेताओं की पेशी एमपी-एमएलए की विशेष अदालत मोहित कुमार चौधरी के अदालत में हुई। यह मामला विधानसभा चुनाव 2014 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा है। मामले में गवाही चल रही है। इसमें आरोपित श्रम मंत्री संजय यादव सहित अन्य की गवाही हुई। मामले में अगली तिथि 19 अप्रैल को निर्धारित की गयी है।

जहां आरोपितों के बचाव में गवाही दर्ज की जायेगी। यह मामला गोड्डा जिला के पथरगामा थाना में वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान अचार संहिता उल्लंघन से संबंधित है। मामला तत्कालीन बीडीओ पायल राज के लिखित आवेदन पर दर्ज हुआ था। मामले में संजय यादव, रघुनंदन मंडल, संजीव आनंद एवं राजेश साह के खिलाफ पार्टी कार्यालय और झंडा-पोस्टर लगाने को लेकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। वहीं आरोपित भाजपा नेता रघुनंदन मंडल का निधन हो चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार