इंदौरः नगर निगम का आठ हजार करोड़ का बजट पेश, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
इंदौर, 3 अप्रैल (हि.स.)। देश के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गुरुवार को नगर निगम द्वारा आठ हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पेश किए गए इस वार्षिक बजट में इस साल नया टैक्स का प्रावधान नहीं किया गया
इंदौर नगर निगम में बजट के दौरान हंगामा


इंदौर, 3 अप्रैल (हि.स.)। देश के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गुरुवार को नगर निगम द्वारा आठ हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पेश किए गए इस वार्षिक बजट में इस साल नया टैक्स का प्रावधान नहीं किया गया है। बजट में शहर के विकास पर जोर दिया गया है। बजट बैठक के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हंगामा भी हुआ। करीब दो घंटे बीस मिनट चली बजट बैठक को सभापति ने हंगामे के चलते शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थागित कर दिया। अब शुक्रवार, 4 अप्रैल को बजट पर चर्चा होगी।

इंदौर नगर निगम के अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह में गुरुवार सुबह बजट बैठक शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने सदन में निगम में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सभापति जी की अनुमति से बजट भाषण पूरा सुनेंगे, बजट पर सार्थक चर्चा भी करेंगे, यह हमारी इच्छा है, लेकिन इससे पहले यह सदन और इंदौर शहर की जनता जानना चाहती है कि जिस फर्जी फाइल घोटाले ने शहर को कलंकित किया। हजारों करोड़ का घोटाला फिर 11 करोड़ रुपये का घोटाला इन पर क्या कार्रवाई हुई, महापौर इस पर जानकारी दें। विपक्ष की इस मांग पर पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है। पक्ष का कहना है कि हम बजट के बाद घोटाला पर जानकारी देंगे। इस पर विपक्ष का कहना है कि यह फर्जी बजट है। इससे होगा क्या। पिछले साल के बजट की रिपोर्ट दीजिए। पहले घोटालों पर जानकारी दो। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह आंकड़े का बजट है, पैसा कहां है। पिछले साल के जो आंकड़े बजट में दिए थे उसकी रिपोर्ट दीजिए। महापौर जी ने आज तक घोटालों को लेकर कोई पीसी तक नहीं की। हंगामे के बीच स्वागत, भारत माता की जय और जय जय श्री राम के नारे लगे।

हंगामे के बीच महापौर ने कहा कि भारत के सम्मान का दौर, भारत के गौरव का दौर, स्वच्छ, सुंदर और आत्मनिर्भर इंदौर। यह तीनों ही शब्द को चरितार्थ करता यह बजट है। हमारे बजट की विशेष बात यह है कि इस बार कोई नया कर नहीं लगाया गया है, न ही कोई कर बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि पहले सुन लो, नहीं सुनोगे तो पिछली बार जैसा होगा। इस पर विपक्ष नेता ने कहा कि घमंड तो राजा रावण का नहीं चला। लाड़ली बहना योजना नहीं होती आप भी 40-50 से ऊपर नहीं जाते। मैं चैलेंज दे रहा हूं कि लाड़ली बहना योजना आज खत्म करके देख लो, 160 कैसे बनेंगे पता चल जाएगा। महापौर ने कहा कि आपने पिछली बार भी कहा था कि मेरा फोटो खींच गया, मेरा काम हो गया। इस बार भी आपके फोटो खींच गए, आपका काम हो गया।

महापौर ने कहा कि पिछली बार से 200 करोड़ रुपए ज्यादा का बजट पेश कर रहे हैं। पिछले बजट में 130 करोड़ रुपये का घाटा अनुमानित किया गया था। इंदौर की सजग इमानदार जनता की वजह से इस वित्तीय वर्ष की छमाही में 6132 करोड़ का लाभ अर्जित किया है। जो आज तक का सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि इस बजट में 8174.94 करोड़ रुपये की आय और 8236.98 करोड़ रुपये व्यय शामिल है। उन्होंने कहा कि मैं इंदौर की जनता का धन्यवाद करता हूं कि इंदौर नगर निगम के इतिहास में पिछले वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक एक हजार करोड़ का राजस्व जनता देकर अनुशासित और जिम्मेदार होने का उदाहरण दिया है। ड्रेनेज घोटाले की बात है तो इस घोटाले का एक-एक आरोपी सलाखों के पीछे है। दूसरी बात जब भी कोई सिस्टम काम करता है वह 100 फीसदी अच्छा होगा, 100 फीसदी अकाउंटेबल होगा। यह होना चाहिए लेकिन कठिन है। आपके नाम का फर्जी चैक बनाकर कोई पैसा निकाल ले तो उसको जेल के पीछे रहना चाहिए। इंदौर निगम के साथ फर्जी बिल बनाकर पैसे निकालने का काम किया वह भी जेल में है।

उन्होंने कहा कि घोटाले के पैसे की वसूली कैसे होगी, इसका भी रोड मैप हमने तैयार किया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल पोर्टल का असंभव काम हमारे एमाआईसी के साथियों के प्रयासों से यह संभव हो रहा है। मैं यह मानता हूं कि एक अप्रैल से हमें यह पोर्टल स्वीकार करना था। लेकिन अब वह 15 अप्रैल से शुरू होगा। इसकी एजेंसी फाइनल हो गई है, उसका टेंडर हो चुका है। साल 2050 में कोई पार्षद या अधिकारी उपयोग करते हुए यह ना कहें कि उस समय की जो टेक्नोलॉजी थी वह अब पुरानी हो गई इसलिए पूरा नया सिस्टम लाना पड़ेगा।

महापौर ने कहा कि कांग्रेस के विद्वान सदस्यों ने हर बैठक में हमारे विकास के कार्यों में गलती बताई। मैं विपक्ष के नेताओं का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे प्रयासों को समझा। मैं यह मानता हूं कि कांग्रेस के शासन काल में किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं हुई, क्योंकि तब काम ही नहीं होता था, तो गलती होने का प्रश्न हीं नहीं खड़ा होता था। महपौर की इस बात पर विपक्ष ने आपत्ति जाहिर की। महापौर ने आगे कहा कि जब हम इंदौर छोड़कर किसी और शहर में जाते हैं तो हमें सबसे पहले याद आती है इंदौर की स्वच्छता और हमारी जनभागेदारी। हमारा इंदौर अब ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर है जो स्वच्छता और नवाचार का रोल मॉडल बना है।

महापौर ने बजट भाषण में कहा कि इस साल हम 28 चौराहों के लेफ्ट टर्न का चौड़ीकरण करेंगे। पार्किंग की सुविधा को देखते हुए इसे भी अपग्रेड किया जाएगा। दुर्घटना संभावित क्षेत्र को चिन्हित किया जाएगा। बीआरटीएस को हटाने का निर्णय सीएम ने लिया। जिस पर कोर्ट ने भी सहमति जताई है। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। अभी नगर निगम के पास डीजल से चलने वाले कचरा कलेक्शन वाहन हैं। इन्हें एक-एक करके बदला जाएगा। इससे पार्ट्स की खराबी और मेंटनेंस में होने वाला खर्च बचेगा। इस वर्ष 100 डोर टू डोर इलेक्ट्रिक वाहन लिए जाएंगे। इसके लिए 100 करोड़ का व्यय प्रस्तावित है। हाईराइज बिल्डिंग पर आग लगने की स्थिति में 70 मीटर की टर्न टेबल मशीन खरीदी जाना है। इसके टेंडर हमने पिछले साल किया था, लेकिन किसी कारण से निरस्त करना पड़ा, लेकिन इस साल हम उसे खरीदेंगे।

उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान की सड़कों का रिकॉर्ड इंदौर के इतिहास में 450 करोड़ की लागत से एक साथ 23 मास्टर प्लान की सड़कों का निर्माण हो रहा है। यह भी अपने आप इंदौर के लिए एक बड़ा रिकार्ड है। इन सड़कों के साथ ही हम 10 मास्टर प्लान की सड़क ओर बनाने का हम इस बजट में घोषणा कर रहे हैं। इंदौर डिजिटल ही कचरा प्रबंधन में आगे बढ़ेगा। एप के माध्यम से डिजिटल कचरा कलेक्ट करने वाला शहर बनेगा। देवगुराड़िया स्थित एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट की क्षमता 800 टन तक बढ़ाई जाएगी। पोलोग्राउंड की जो जमीन निगम को मिलने वाली है। वहां सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा ग्रीन एरिया बनाया जाएगा। वहीं शहर के 6 क्षेत्रों में 500 किमी की ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी।

महापौर ने कहा कि हमारा प्राणी संग्राहलय हमेशा आकर्षण का केंद्र बना रहता है जिसे देखने के लिए पूरे प्रदेश से पर्यटक आते हैं। इस संग्राहलय में मप्र का सबसे सुंदर फिश एक्वेरियम के लिए एमआईसी ने स्वीकृति दे दी है। आने वाले साल में मप्र का सबसे सुंदर फिश एक्वेरियम हमारे जू की शोभा बढ़ाएगा। चिड़ियाघर ने अपनी पहचान ब्रिडिंग सेंटर के रूप में बनाई है। इसके साथ ही राजस्व और मनोरंजन को बढ़ाने के लिए काफी काम किए जा रहे हैं। एनिमल एक्सचेंज के तहत इंडियन गौर को लाया जाएगा। हमारे प्राणी संग्रहालय में निकट भविष्य में जिराफ आने की भी संभावना है। इंदौर में स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। 12 जनवरी 2026 को इसका लोकार्पण होगा। हर घर को डिजिटल पता देने की घोषणा भी की गई है। इसके लिए अप्रैल से ही पायलट प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

बजट शुरू होने के दो घंटे बाद दोपहर एक बजे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नगर निगम पहुंचे। उन्हें देखते ही महापौर ने अपना भाषण रोक दिया। और फिर मंत्री का स्वागत किया। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मैं यहां मंत्री की हैसियत से नहीं आया हूं। शहर के नागरिक और विधायक की हैसियत से आया हूं। सभापति और निगम को धन्यवाद देने आया हूं कि नगर निगम बहुत अच्छा काम कर रही है। इंदौर नगर निगम ने जो एक हजार करोड़ का टैक्स कलेक्शन किया है यह एक रिकार्ड है। प्रदेश में किसी निगम ने आज तक इतना टैक्स वसूला नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष को विरोध करना चाहिए सही बात पर भी और गलत बात पर भी। उन्हें जनता ने विरोध करने बैठाया है। कभी पैसों की कमी नहीं आने देंगी ये ट्रिपल इंजन की सरकार है। मुझ पर इंदौर की जनता का ऋण है, मुझे कई मौके मिले हैं, जब मुझे यह चुकाने का अवसर मिला। महापौर जी आप काम कीजिए, बहुत काम कीजिए। काम करने का बहुत अच्छा अवसर है। मुझे अपने जीवनकाल में सबसे ज्यादा काम करने का मजा मेरे महापौर काल में आया। प्रदेश में सभी निगम और पालिका की हालत यह है कि भोपाल से जब पैसा भेजा जाता है तभी वेतन बंटता है। अब जो भी भोपाल या दिल्ली से पैसा आएगा वह अब इंदौर के विकास के लिए काम आएगा।

वहीं, मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि विकसित इंदौर का बजट है। मुख्यमंत्री के संकल्पों को पूरा करने वाला है। ये हमारे प्रदेश की आर्थिक राजधानी है। विकास और प्रगति में नींव साबित होगा। हर वर्ग के लिए इसमें प्रावधान रखे गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर