यूएई में भारतीय प्रवासी केरल की महिला की सड़क हादसे में मौत
अबू धाबी, 03 अप्रैल (हि.स.)। यूएई में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में भारतीय प्रवासी केरल की महिला 53 वर्षीय साजिनाबानू सी की मौत हो गई। वे ईद पर अल ऐन में छुट्टियां मनाकर परिवार के सदस्यों के साथ कार से लौट रही थीं। उनके दो बेटे हैं। परिवार ने बताया क
53 वर्षीय साजिनाबानू सी


अबू धाबी, 03 अप्रैल (हि.स.)। यूएई में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में भारतीय प्रवासी केरल की महिला 53 वर्षीय साजिनाबानू सी की मौत हो गई। वे ईद पर अल ऐन में छुट्टियां मनाकर परिवार के सदस्यों के साथ कार से लौट रही थीं। उनके दो बेटे हैं। परिवार ने बताया कि दुर्घटना के समय वह अपने पति, छोटे बेटे और एक भतीजे के साथ कार में थीं। उनके बहनोई ने कहा कि अलग-अलग कारों में सात परिवार के सदस्य सवार थे।

गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, गृहिणी साजिनाबानू सी के पति एक कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक हैं। उनके दोनों बेटे यूएई में पैदा हुए और पले-बढ़े। बड़ा बेटा भारत के केरल में डॉक्टर है। छोटा बेटा दुबई में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा है।

एक अन्य रिश्तेदार ने बताया कि ईद-उल-फितर की छुट्टियों के लिए वह लोग सोमवार को अल ऐन के सुदूर इलाके में स्थित एक फार्महाउस में ठहरे थे। वहां से वह लोग मंगलवार को लौट रहे थे। रास्ते में सजीनाबानू की कार गड्ढे में गिरकर पलट गई। वह पिछली सीट पर बैठी थीं और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ कार में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद