प्रधानमंत्री मोदी का बैंकॉक में जोरदार स्वागत, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे
बैंकॉक, 03 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज यहां थाईलैंड की राजधानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर सरकार के शीर्ष नेतृत्व ने स्वागत किया। थाईलैंड में रह रहे भारतीय
d4277f68d6be7806b30501edfcfd0fd0_416779897.jpg


3da961580b1319ae35bcfd766dd5869d_1360077468.jpg


17b0d6dc9db2f54ff5a6382b79c5014f_935644662.jpg


f9d301e193750ddc165aea3b4be0faaf_1677947235.jpg


03b943c9375fd5d782d76d0f9cd0b8c7_1667637855.jpg


बैंकॉक, 03 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज यहां थाईलैंड की राजधानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर सरकार के शीर्ष नेतृत्व ने स्वागत किया। थाईलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत कर प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार सुबह थाईलैंड के लिए रवाना हुए थे। बैंकॉक रवाना होने से पहले अपने बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, '' मैं आज थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा पर जा रहा हूं और 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। पिछले दशक में बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास, संपर्क और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। अपनी भौगोलिक स्थिति के साथ, भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र बिम्सटेक के केंद्र में है। मैं बिम्सटेक देशों के नेताओं से मिलने और देश के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सहयोग को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।''

उन्होंने कहा, ''आधिकारिक यात्रा के दौरान मुझे थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा और थाई नेतृत्व के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा, जिसमें हमारे सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ाने की साझा इच्छा होगी, जो साझा संस्कृति, दर्शन और आध्यात्मिक विचारों की मजबूत नींव पर आधारित हैं।''

उन्होंने कहा, ''थाईलैंड से मैं 04-06 अप्रैल तक श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर जाऊंगा। यह पिछले दिसंबर में राष्ट्रपति दिसानायका की भारत की अत्यधिक सफल यात्रा के बाद है। हमें साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने के संयुक्त दृष्टिकोण पर हुई प्रगति की समीक्षा करने और हमारे साझा उद्देश्यों को साकार करने के लिए आगे मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर मिलेगा। मुझे विश्वास है कि ये यात्राएं अतीत की नींव पर बनेंगी और हमारे लोगों और व्यापक क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे घनिष्ठ संबंधों को मजबूत करने में योगदान देंगी।''

थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा (3-4 अप्रैल) पहुंचे हैं। 3 अप्रैल को गवर्नमेंट हाउस में प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न अपने भारतीय समकक्ष का आधिकारिक स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों नेता प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में चर्चा करेंगे और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे। इस अवसर पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

उल्लेखनीय है कि बिम्सटेक का आयोजन बैंकॉक के होटल शांगरी-ला में किया गया है। इस साल सम्मेलन की मेजबानी थाईलैंड कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद