कलगाछिया के बलाइपथार में आईपीएल जुआरी गिरफ्तार
बरपेटा (असम), 03 अप्रैल (हि.स.)। बरपेटा जिले के कलगछिया पुलिस ने आईपीएल जुआ के मास्टर आईडी, मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेजों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कलगाछिया पुलिस थाने के अंतर्गत बलाइपथार गांव के नामचीन आईपीएल जुआरी आसिरुद्दीन (37) को
कलगाछिया के बलाइपथार में आईपीएल जुआरी गिरफ्तार


बरपेटा (असम), 03 अप्रैल (हि.स.)। बरपेटा जिले के कलगछिया पुलिस ने आईपीएल जुआ के मास्टर आईडी, मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेजों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कलगाछिया पुलिस थाने के अंतर्गत बलाइपथार गांव के नामचीन आईपीएल जुआरी आसिरुद्दीन (37) को बुधवार की रात के समय आईपीएल खेल में जुआ खेलते हुए कलगछिया पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, कलगछिया थाने के प्रभारी पुलिस अधिकारी दिव्य कमल दत्त के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गुप्त अभियान चलाकर जुआरी के पास से एक मोबाइल फोन, जुआ खेलने की आईडी और अन्य दस्तावेज़ जब्त किए। आसिरुद्दीन की गिरफ्तारी की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की, साथ ही आईपीएल जुए से जुड़े अन्य तत्त्वों की गिरफ्तारी के लिए कलगछिया जिला आमसू ने मांग की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी