राज्यपाल ने 2025 बैच के एसीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों से की बातचीत
गुवाहाटी, 3 अप्रैल (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गुरुवार को राजभवन में 2025 बैच के 43 एसीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों से संवाद किया। राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सिविल सेवक देश की रीढ़ होते हैं, जो शासन की निर
राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य 2025 बैच के एसीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों से बातचीत करते हुए।


गुवाहाटी, 3 अप्रैल (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गुरुवार को राजभवन में 2025 बैच के 43 एसीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों से संवाद किया।

राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सिविल सेवक देश की रीढ़ होते हैं, जो शासन की निरंतरता बनाए रखते हैं और समाज को प्रगति व समृद्धि की ओर अग्रसर करते हैं। उन्होंने कहा, आपने एक बड़ी जिम्मेदारी वाला मार्ग चुना है, जहां आपके निर्णय, कार्य और नेतृत्व का सीधा प्रभाव लाखों लोगों के जीवन पर पड़ेगा।

आचार्य ने अधिकारियों से सेवा भावना के साथ अनुशासन और संवेदनशीलता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सिविल सेवकों को राष्ट्र सेवा की उच्चतम् मानकों को अपनाते हुए कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील रहना चाहिए।

इस अवसर पर राज्यपाल के आयुक्त एवं सचिव एसएस मीनाक्षी सुंदरम, एएएससी के अतिरिक्त निदेशक मनोरंजन पायेंग, राजभवन और एएएससी के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश