Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरिया, 3 अप्रैल (हि. स.)। शासी परिषद की बैठक 7 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है।
कोरिया जिला खनिज संस्थान न्यास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय लेखा का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन एवं स्वीकृत कार्यों के कार्योत्तर स्वीकृति का अनुमोदन के साथ बैठक में वर्ष 2024-25 में निरस्त कार्यों व वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन व अध्यक्ष के अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
कोरबा लोकसभा के सांसद ज्योत्सना महंत एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक रेणुका सिंह तथा बैकुण्ठपुर विधानसभा के विधायक भईया लाल राजवाड़े एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर