अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी से गोल्ड मार्केट में भी हलचल, नए शिखर पर पहुंचा सोना
नई दिल्ली, 3 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद से ही इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में काफी हलचल मची हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आज 3,166.96 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। हालांकि ब
अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी से नए शिखर पर पहुंचा सोना


नई दिल्ली, 3 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद से ही इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में काफी हलचल मची हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आज 3,166.96 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसकी कीमत में कुछ गिरावट भी आई। इसके बावजूद सोना अपने सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच कर ही कारोबार कर रहा है।

अमेरिका द्वारा नई टैरिफ पॉलिसी का ऐलान होने के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने की खरीद में काफी तेजी आ गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने में सफल रही। माना जा रहा है कि रेसिप्रोकल टैरिफ और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी के चपेट में जाने की आशंका की वजह से सोने की मांग में लगातार तेजी बनी रहने वाली है, जिसके इसकी कीमत में और भी अधिक उछाल आ सकता है।

भारत में भी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सोने के कारोबार में लगातार तेजी का रुख नजर आया। आज गोल्ड फ्यूचर 843 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 91,696 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में एमसीएक्स पर भी सोने के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड (हाजिर सोना) ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने के बाद थोड़ा नीचे फिसल कर 0.51 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,150 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.21 प्रतिशत चढ़ कर 3,172.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है, उससे पूरी दुनिया में ट्रेड वॉर शुरू होने का खतरा बन गया है। अमेरिका की इस नई पॉलिसी में 180 देशों पर टैरिफ का बोझ लादा गया है। इसमें सबसे कम टैरिफ 10 प्रतिशत का है, जबकि चीन को छोड़कर सबसे ज्यादा टैरिफ 49 प्रतिशत का है। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि इस टैरिफ पॉलिसी से खुद अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है और आने वाले दिनों में अमेरिकी इकोनॉमी सुस्त पड़ सकती है।

कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि जियो पॉलिटिकल टेंशन और वैश्विक अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव की वजह से सोना दुनिया भर में पहले से मजबूती का लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है। साल 2025 में ही सोने की कीमत में करीब 20 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। अब अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण सोने की मांग और बढ़ने की उम्मीद बन गई है, जिससे ये चमकीली धातु मजबूती का लगातार नया-नया रिकॉर्ड बना सकती है। इतना ही नहीं, जिस तरह दुनिया के कई एक्सपर्ट अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका जता रहे हैं, उसकी वजह से भी निवेशकों का रुझान सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने की ओर लगातार बढ़ रहा है। इस रुझान के कारण सोने की कीमत में तेजी का सिलसिला लगातार जारी रह सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक