Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 3 अप्रैल (हि.स.)। नवादा जिले के रजौली नगर क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित हरि दर्शन बैटरी दुकान में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट के वजह से भयावह आग लग गई।देखते हीं देखते पूरा दुकान धू-धू कर जल उठा।आग की लपटे इतनी भयानक थी कि उसने अपनी चपेट में बगल में रहे चिप्स और कुरकुरे की दुकान को भी ले लिया,जिससे उक्त दुकान में भी रखे सामान जलकर राख हो गया।इस आगलगी की घटना को देखकर दुकान के ऊपर रह रहे परिवार पूरी तरह से डरे सहमे थे।
आग लगओ की सूचना डायल 112 की टीम को दिया,जिसके बाद डायल 112 और रजौली थाना के अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार व एसआइ अखिलेश्वर सिंह भी मौके पर पहुँचे और सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। टीम को आग पर काबू पाने में घंटो मशक्कत करनी पडी।अ
आगलगी की घटना में हरी दर्शन बैटरी दुकान में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गया ।फायर ब्रिगेड को दिए गए लिखित आवेदन में हरि दर्शन बैटरी दुकान के संचालक कमलेश प्रसाद ने बताया है कि उनके दुकान में बैटरी और बाइक का पार्ट्स रखा हुआ था, जाे जल गया इनकी किमत पांच लाख रुपया है। उनके बगल का दिनेश कुमार का जनरल स्टोर का 50 हजार रुपया का सामान जल गया है।
अग्निशमन पदाधिकारी रामअवध सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है।मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन