साहिबगंज: आरा मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
साहिबगंज , 03 अप्रैल (हि.स.)। साहिबगंज जिले के राजमहल नगर क्षेत्र के महाजन टोली स्थित गौतम चिरानिया की लकड़ी मिल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार राजमहल नगर क्षेत्र के महाजन टोली के वार्
अगलगी की तस्वीर


साहिबगंज , 03 अप्रैल (हि.स.)। साहिबगंज जिले के राजमहल नगर क्षेत्र के महाजन टोली स्थित गौतम चिरानिया की लकड़ी मिल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार राजमहल नगर क्षेत्र के महाजन टोली के वार्ड नंबर 2 के गौतम चिरानिया के आरा मिल में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी तरह से मिल में फैल गई।

मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद राजमहल क्षेत्र से आये दमकल कर्मियों, नगर पंचायत वॉटर टैंक की मदद से आग बुझाया गया। आग की चपेट में आसपास के दो-तीन मकान भी जल गये। दमकल कर्मियों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इस संबंध में आरा मिल मालिक ने बताया कि उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आकलन किया जा रहा है।

-----

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे