Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 3 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद के किसानों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से भाजपा सरकार के 08 वर्ष पूरे होने पर किसान कल्याणकारी योजनाओं के लिए उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को बधाई सन्देश लिखा है।
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि पी एम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पी एम कुसुम योजना, पी एम किसान मानधन योजना, पंडित दीनदयाल किसान समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना जैसी दर्जनों किसान कल्याणकारी योजनाओं से उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 08 वर्षों में किसानों का सर्वांगीण विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक कृषि मंडी में माता शबरी के नाम पर कैंटीन और विश्रामालय की स्थापना कर रही है। इससे मंडियों में पहुंचने वाले किसानों को भोजन और रुकने की व्यवस्था हो सकेगी। अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने 08 वर्षों में किसानों की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन किया है। उत्तर प्रदेश का किसान सशक्त और समृद्ध हुआ है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश राय, अरुण कुमार मिश्र, डॉ. विनोद पाण्डेय, विजय कुशवाहा, राजन धर द्विवेदी, रमाशंकर निषाद, राकेश उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक