खेत में किसान की गोली मारकर हत्या, धरने पर बैठे परिजन
ब्यावर, 3 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जैतारण थाना इलाके में बदमाशों ने खेत में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों को शव मिला तो आक्रोशित हो गए। वे खेत में ही शव रखकर धरने पर बैठ गए और आरोपिताें की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस और प्रशा
खेत में पड़ी वृद्ध किसान की बॉडी।


ब्यावर, 3 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जैतारण थाना इलाके में बदमाशों ने खेत में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों को शव मिला तो आक्रोशित हो गए। वे खेत में ही शव रखकर धरने पर बैठ गए और आरोपिताें की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया।

जानकारी के अनुसार हादसा जैतारण के झुंझड़ा गांव में गुरुवार को हुआ। इलाके के बेरा बंधा गांव में किसान हनुमान राम (50) पुत्र भंवरलाल खेत में था। इस दौरान अज्ञात लोगों ने देसी कट्‌टे से सीने में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए।

हनुमान राम की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने खेत में बॉडी देखी तो परिजन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर परिजन और ग्रामीण जुट गए। पुलिस पहुंची तो गुस्साए परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। वे मौके पर ही धरना देकर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान जैतारण सीओ सत्येन्द्र नेगी, थानाप्रभारी मंजू मूलेवा सहित कई अधिकारी उन्हें समझाते रहे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी। इसमें लिखा कि भाजपा के जंगलराज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कोई सुरक्षित नहीं है। खेत में काम करते किसान की हत्या कानून व्यवस्था पर कलंक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित