राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना
जयपुर, 3 अप्रैल(हि.स.)। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देर रात कोटा संभाग के बारां और झालावाड़ क्षेत्र में तेज आंधी चली और आसमान में बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के
मौसम प्रतिकात्मक फोटो


जयपुर, 3 अप्रैल(हि.स.)। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देर रात कोटा संभाग के बारां और झालावाड़ क्षेत्र में तेज आंधी चली और आसमान में बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में इसका अधिक प्रभाव दिख सकता है। इन इलाकों में बादल छाने के साथ तेज आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अरब सागर से उत्पन्न वेदर सिस्टम की वजह से राज्य के मौसम में यह परिवर्तन हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से के साथ मध्य प्रदेश भी प्रभावित होगा। 4 अप्रैल से यह सिस्टम कमजोर पड़ने लगेगा और 5 अप्रैल से राजस्थान में गर्मी दोबारा जोर पकड़ लेगी। पश्चिमी जिलों में तापमान बढ़कर 42-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे हीटवेव की स्थिति बनेगी। बीते 24 घंटे में राज्य के कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। जयपुर, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जहां दिनभर तेज धूप के कारण गर्मी अधिक महसूस हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, अजमेर, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर और झुंझुनूं जिलों में आंधी-बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। इसके अलावा, 5 अप्रैल से राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में एंटी-साइक्लोन बनने की संभावना है। इस कारण जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में 5 अप्रैल को हीटवेव का अलर्ट, जबकि बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर के लिए 6 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल