हिसार : नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष की फॉल सीलिंग गिरी, बड़ा हादसा टला
मौके पर पहुंची सीएमओ ने दिए घटना की जांच के आदेश हिसार, 3 अप्रैल (हि.स.)। शहर के नागरिक अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब, फॉल सीलिंग गिर गई। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन कुछ मरीजों को मामूली चोटें आई। बताया जा रहा
आपातकालीन वार्ड में गिरा फॉल सीलिंग का मलबा।


मौके पर पहुंची सीएमओ ने दिए घटना की जांच के आदेश

हिसार, 3 अप्रैल (हि.स.)। शहर के नागरिक अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया

जब, फॉल सीलिंग गिर गई। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन कुछ मरीजों को

मामूली चोटें आई। बताया जा रहा है कि आपातकालीन वार्ड में गुरुवार दोपहर बाद छत का प्लास्टर

और फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में लोहे की रॉड और मलबा

मरीजों के बेड के पास गिरा।हादसे के समय वार्ड में मरीजों का इलाज चल रहा था। एक बुजुर्ग

मरीज छत गिरने वाली जगह के पास के बेड पर था। छत गिरने की आवाज से वह घबरा गया। मौके

पर मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत उसे और एक अन्य मरीज को दूसरे बेड पर शिफ्ट किया। बुजुर्ग

के हाथ पर हल्की खरोच आई है।

घटना की सूचना मिलने पर कार्यकारी प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर रीना जैन मौके पर

पहुंचीं। बाद में सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने भी आपातकालीन वार्ड का दौरा किया।

उन्होंने तुरंत मलबा हटाने और फॉल सीलिंग की मरम्मत के आदेश दिए। सीएमओ डॉ. सपना गहलावत

ने बताया कि सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। फॉल सीलिंग

की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर