Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 3 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के करुला इलाके में गुरुवार शाम को एक घर में घरेलू सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग लगने घर में रखे लोहे और रस्सी से बने उत्पादों के साथ-साथ गत्ते में भी आग तेजी से फैल गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। इस भयानक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
थाना कटघर क्षेत्र के करुला में पीतल कारखाने दार मोहम्मद हाशिम के घर में आज शाम सात बजे के लगभग अचानक सिलेंडर फट गया और आग की तेज लपटें उठने लगी थी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना फैलते ही मोहल्ले वालों ने तत्परता दिखाई और परिवार के सभी सदस्यों को सकुशल बाहर निकाल लिया। सूचना के बाद मौके पर पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर कटघर संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार सिलेंडर फटने की वजह से यह हादसा हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल