Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 03 अप्रैल (हि. स.)। चैती छठ के मौके पर गुरुवार शाम रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा नगरपालिका के पार्षदों के साथ एक विशेष नाव से छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिश्रा ने छठव्रतियों का अभिनंदन किया और विभिन्न छठ घाटों पर छठव्रतियों के सुविधाओं और असुविधाओं का जायजा लिया।
मिश्रा ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है और इस मौके पर किसी भी व्रती को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। रिषड़ा नगरपालिका हर पर्व और त्यौहार पर यहां के नागरिकों का ध्यान रखती है।
मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सौहार्दपूर्व वातावरण में हजारों श्रद्धालु चैती छठ मना रहे हैं। छठव्रतियों के लिए घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय