छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने कार से बरामद किया 4 किलोग्राम से अधिक सोना और 8.40 लाख रुपये नकदी
कवर्धा/रायपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। कवर्धा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 किलो से अधिक का सोना और 8.40 लाख रुपये नकदी बरामद किया है। मामले में पुलिस दो सेल्समैन को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। बरामद किए गए सामानों में सोने में नेकले
कार से 4 किलो से अधिक का सोना और 8.40 लाख रुपये नकदी बरामद


कार से 4 किलो से अधिक का सोना और 8.40 लाख रुपये नकदी बरामद


कवर्धा/रायपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। कवर्धा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 किलो से अधिक का सोना और 8.40 लाख रुपये नकदी बरामद किया है। मामले में पुलिस दो सेल्समैन को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

बरामद किए गए सामानों में सोने में नेकलेस, अंगूठी, चूड़ी, एयर रिंग्स, मंगलसूत्र चैन, बिंदिया नथ और अन्य सोने के आभूषण शामिल हैं। इसके साथ ही लाखों रुपये और कार जब्त किए गए हैं।जब्त किए गए सोने की तौल इलेक्ट्रॉनिक मशीन से रातभर की गई है।

कवर्धा के थाना सीटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि, बुधवार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी की रायपुर से कवर्धा की ओर जा रही कार में दो संदिग्ध लोगों के पास भारी मात्रा में सोना है। पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली तो कार से 4 किलोग्राम से अधिक सोना और 8.40 लाख रुपये नकदी बरामद किए गए। मौके पर संदिग्ध से आभूषण और नकदी के ओरिजनल बिल मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया।

कवर्धा के डी एस पी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने आज बताया कि कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपितों पास से 4 किलो 700 ग्राम सोने के ईंटें और आभूषण और 8 लाख 40 हजार लगभग कैश मिला।टोटल 3 करोड़ के आसपास की जब्ती इस मामले में की गई है।धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा