Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर 3 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, जहां निगम मंडल बोर्ड और आयोग में नियुक्ति को लेकर अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री साय 11:30 बजे उड़ीसा रवाना होंगे, जहां कोमना स्थित वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करेंगे। दर्शन के पश्चात दोपहर 2:20 बजे वे जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और बगिया स्थित अपने निजी निवास में रहेंगे। शाम 4:55 बजे वे जशपुर से रायपुर लौटेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल