Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 3 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट बाजार में चोरों ने बुधवार देर रात लूटपाट की और छह दुकानों से कीमती सामान लूट लिया।
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि अज्ञात चोरों ने शटर को नुकसान पहुंचाकर दुकानों में प्रवेश किया और कीमती सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों में चोरी की गई उनमें एक मोबाइल फोन की दुकान, एक प्रोविजनल स्टोर के अलावा जियो कंपनी का एक हाउसिंग ऑफिस भी शामिल है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि सबूत जुटाने के उद्देश्य से एफएसएल की टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस अन्य कोणों पर भी काम कर रही है और चोरी के पीछे जो लोग हैं उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता