Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 03 अप्रैल (हि.स.)। हुगली ग्रामीण पुलिस की विशेष जांच टीम ने मोटर साइकिल चोरी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम शेख राहुल (29) है।
आरोपित से पूछताछ के बाद दादपुर से एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान शेख मफिजुल (34) के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियों के बयान के आधार पर पुलिस ने दादपुर थाना इलाके से लेकर जंगीपाड़ा, बलागढ़ और गुड़ाप से चोरी गई चार मोटरसाइकिल तथा पड़ोसी जिला पूर्व बर्दवान के मेमारी और कलना थाना क्षेत्र से चोरी गई दो मोटर साइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों को आज चुंचुड़ा अदालत में पेश कर पुलिस ने उनकी हिरासत की मांग की गई। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के मोटर साइकिलों की बिक्री से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
दोनों आरोपित पांडुआ थाना क्षेत्र के नमाजपाड़ा के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप पहले भी लगे हैं। पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने मिलकर एक गिरोह बनाया था, जो हुगली और पूर्व बर्दवान जिले के विभिन्न इलाकों में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय