Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 03 अप्रैल (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम इलाके में बीएसएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि त्रेहगाम में तैनात एक बीएसएफ जवान ने संतरी ड्यूटी करते समय अपने सिर में गोली मार ली। उन्होंने कहा कि उसे एसडीएच कुपवाड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि इस चरम कदम को उठाने के पीछे के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया है जबकि आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता