बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा तो नम हुईं सभी की आंखें
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम में तैनात राकेश सिंह की बुधवार को संदिग्ध हालात में हो गई थी मौत
बीएसएफ जवान राकेश सिंह काफाइल फोटो।


मुरादाबाद, 03 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र के हौसपुरा निवासी बीएसएफ जवान राकेश सिंह (25) की जम्मू कश्मीर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। गुरुवार को राकेश का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया। जवान के शव को देख सभी की आंखें नम हो गईं।

हौसपुरा गांव निवासी भूप सिंह होमगार्ड हैं। उनके परिवार में पत्नी राजेश्वरी, बड़ा बेटा राजेश सिंह है। छोटे बेटे राकेश सिंह की एक अप्रैल 2021 को बीएसएफ में सिपाही पद पर भर्ती हुई थी। उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम में थी। होली की छुट्टी के बाद 17 मार्च को राकेश ड्यूटी पर चले गए थे। पिता भूप सिंह का कहना है कि बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे उनके बड़े बेटे को जम्मू कश्मीर से बीएसएफ अफसर का फोन आया था। उन्होंने बताया कि राकेश सिंह की मौत हो गई है। पिता का कहना है कि उन्हें यह बताया गया कि उनके बेटे ने खुद को गोली मार ली है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल