वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में फरार आरोपित पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा
जयपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ओर से वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में वांछित फरार बदमाश पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। आरोपित बाड़मेर में कार्यरत आरोपित ग्रेड थर्ड टीचर वन रक्षक भर्ती मामले में फरार चल रहा है। एसओज
वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में फरार आरोपित पर 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा


जयपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ओर से वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में वांछित फरार बदमाश पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। आरोपित बाड़मेर में कार्यरत आरोपित ग्रेड थर्ड टीचर वन रक्षक भर्ती मामले में फरार चल रहा है। एसओजी की ओर से वांछित को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

एडीजी (एसओजी व एटीएस) वी.के. सिंह ने बताया कि वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में साल-2024 में बांसवाड़ा के राजतलाब थाने में मामला दर्ज हुआ था। वन रक्षक भर्ती मामले की जांच में जबराराम जाट निवासी कालवा पचपदरा बालोतरा भी आरोपित होना पाया गया। वह बाड़मेर के गुढामलानी के रामजी का गोल कस्बा में ग्रेड थर्ड टीचर है। जांच में सामने आने पर एसओजी ने आरोपित टीचर जबराराम की तलाश की। उसके छिपने के ठिकानों पर दबिश देने पर भी आरोपी पकड़ में नही आया। जिसके बाद एसओजी ने वांछित फरार आरोपित जबराराम जाट पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश