राजपूत सेवा समिति ने उठाई सपा सांसद सुमन की सदस्यता खत्म करने की मांग
जौनपुर,03 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान काे लेकर राजपूत समाज का आक्रोश नहीं थमरहा है। राजपूत सेवा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में घूमकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समित
प्रदर्शन करते हुए राजपुर सेवा समिति के लोग


राजपूत सेवा समिति के लोग डीएम को ज्ञापन देते हुए


जौनपुर,03 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान काे लेकर राजपूत समाज का आक्रोश नहीं थमरहा है। राजपूत सेवा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में घूमकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति के सदस्यों का कहना है कि सांसद का यह बयान न केवल राजपूत समाज का बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान है। यह मुगलों से लड़ने वाले सभी वीर योद्धाओं का भी अपमान है।

समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारे देश के नायक, जिन्होंने मुगल आक्रांताओं से सौ बार बहादुरी से युद्ध किया ऐसे देश के महानायक को यदि सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन गद्दार कहते हैं तो देश का कोई स्वाभिमानी नागरिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्हाेंने ऐसा बोलकर महान योद्धा राणा सांगा का अपमान किया है। उन्होंने संसद के सदन की गरिमा को भी कलंकित किया है। इसको समाज और समिति के पदाधिकारी बर्दाश्त नहीं करेंगें।

उन्हाेंने इस संबंध में राष्ट्रपति काे संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। हमारी मांग है कि सांसद अपने इस बयान पर तुरंत माफी मांगें और इस्तीफा दें। इसको लेकर पूरे देश से करणी सेना 12 अप्रैल को राजस्थान ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन जायेगा। ज्ञापन देने वालों में शशि मोहन सिंह क्षेम, शशि सिंह, प्रदीप सिंह सफायर, अजीत सिंह, शरद सिंह सहित राजपूत सेवा समिति के कई पदाधिकारी मौजूद थे।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव