Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर की एग्रोकेमिकल कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी के शेयरों को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्तावेज के मुताबिक एग्रोकेमिकल फर्म एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का 10 रुपये अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ पूरी तरह 1.92 करोड़ शेयरों का नया निर्गम है, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) घटक नहीं है। इसमें पात्र कर्मचारियों की सदस्यता के लिए आरक्षण शामिल है। कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 135 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी जरूरतों के वित्तपोषण के लिए करेगी। इसके अलावा इसके एक भाग का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स इस पब्लिक इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।
जयपुर स्थित एग्रोकेमिकल फर्म एडवांस एग्रोलाइफ कृषि रसायन उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है। इस कंपनी के उत्पादों में कीटनाशक, शाकनाशी, कवकनाशी और पौधों की वृद्धि नियामक शामिल हैं। यह कंपनी सूक्ष्म पोषक उर्वरक और जैव उर्वरक जैसे अन्य कृषि रसायन उत्पाद भी बनाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर