Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई ,3 अप्रैल ( हि.स.) । ठाणे मनपा ने अभियान के दूसरे दिन दिवा और मुंब्रा क्षेत्रों में 27 अनधिकृत नल कनेक्शन काटे गए। जबकि पहले दिन 29 नल कनेक्शन काटे गए। अनाधिकृत टैंकर भरने के लिए दो मामले दर्ज किए गए हैं, तथा अनाधिकृत पाइप कनेक्शन के लिए मामले दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
ठाणे नगर निगम के जल आपूर्ति विभाग ने दिवा और मुंब्रा क्षेत्रों में अनधिकृत नल कनेक्शनों को काटने और अनधिकृत टैंकर फिलिंग स्टेशनों को हटाने के लिए विभागवार टीमों का गठन किया है। अभियान के दूसरे दिन उन्होंने कल्याण फाटा से वाई जंक्शन तक 14 अनधिकृत व्यवसायों (दुकानों, स्टॉलों) के पानी के कनेक्शन काट दिए। 10 अनाधिकृत घरेलू जल कनेक्शन काट दिए गए। वाई जंक्शन से मुंब्रा-ग्लोबल नाला और अगासन गांव तक 13 आवासीय अनधिकृत जल कनेक्शन काट दिए गए। इधर अगासन गांव में 6 जल कनेक्शन, 4 टैंकर प्वाइंट भी नष्ट कर दिए गए तथा 6 पंप जब्त कर लिए गए। इसी समय, तीन अनधिकृत टैंकर फिलिंग स्टेशनों को नष्ट कर दिया गया। उपनगरीय अभियंता विनोद पवार ने बताया कि इस कार्रवाई में पांच पंप जब्त किए गए।
ठाणे नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने अनाधिकृत पाइप कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। तदनुसार, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे और मनपा अभियंता प्रशांत सोनागरा के मार्गदर्शन में बुधवार को दिवा-अगासन क्षेत्र में अनधिकृत पाइप कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की गई। मुंब्रा-दिवा वार्ड समिति के अतिक्रमण विभाग और जलापूर्ति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई भी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा