Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 3 अप्रैल (हि.स.)।
आजसू पार्टी की दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को रांची रिंग रोड स्थित ट्रेडीशनल बैंक्वेट हॉल, तुरुप में किया गया। कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव–गांव पहुंचें। महतो ने संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी को ग्रांवों तक सशक्त बनाना ही संगठन की सफलता का आधार है। उन्होंने प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने प्रखंड और पंचायत में सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक मजबूत टीम तैयार करें, जो न केवल पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं, बल्कि स्थानीय प्रशासन और भी याद दिलाया कि पूर्व में जनता ने जो जनादेश दिया है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाना सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यशाला को पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, उपाध्यक्ष राजेंद्र मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, दीपक महतो, संजय मेहता सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak