Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बालोद, 3 अप्रैल (हि.स.)। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्रंतर्गत स्थित श्री जगन्नाथ स्टील एंड पावर प्लांट में बीती रात काम करने के दौरान 50 फीट ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हाे गया। ऊंचाई से गिरने के बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 42 वर्षीय श्रवण चौहान के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला था। घटना के बाद प्लांट में तनावपूर्ण माहौल बन गया। काम से निकाले गए हड़ताल पर बैठे मजदूरों पर आरोप है कि उन्होंने प्लांट में घुसकर दूसरे राज्यों से आए मजदूरों से मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।
थाना प्रभारी तुलसिह पट्टावी ने बताया कि मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया गया है। आगे की कार्रवाई आज गुरुवार को की जा रही है। मजदूर यूनियन और प्लांट प्रबंधन के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को शांत किया है। फिलहाल माहौल नियंत्रण में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल