Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अहमदाबाद, 3 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांस्कृतिक विशेषता को एकता के तार में बांधकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना साकार कराई है।
पटेल ने कहा कि सौराष्ट्र के विख्यात माधवपुर मेले का पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति के साथ तादात्म्य इसका श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने कहा कि माधवपुर का मेला हम सभी के लिए एक ऐसा अवसर है कि सोरठ-घेड सहित समग्र हालार अंचल कृष्ण की भक्ति में तल्लीन हो जाता है तथा ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का भाव और अधिक उजागर होता है।
राज्य सरकार के खेल-कूद, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के विभाग तथा गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) द्वारा हर वर्ष पोरबंदर के निकट माधवपुर में इस मेले का आयोजन किया जाता है।
राज्य के विभिन्न नगरों-महानगरों के नागरिक पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति को निकट से जान-देख सकें; इस आशय से माधवपुर मेला-2025 के पूर्वार्ध के रूप में गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात एवं पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकारों के संयुक्त सांस्कृतिक संगम कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हमारी संस्कृति में पारंपरिक उत्सवों-मेलों का विशिष्ट महत्व है। साथ ही साथ; ऐसे उत्सव प्रत्येक प्रदेश की विशिष्ट विशेषता भी हैं।
सदियों पहले भगवान श्री कृष्ण ने अरुणाचल प्रदेश की रुक्मिणीजी के साथ गुजरात के माधवपुर में विवाह किया और पूर्वोत्तर राज्यों के साथ गुजरात का विशेष संबंध जुड़ा। श्री कृष्ण के रुक्मिणीजी के साथ विवाह का यह उत्सव भी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को चरितार्थ करने वाला प्रसंग है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश में भाषा, रीति-रिवाज तथा खान-पान में विविधता होना स्वाभाविक है, परंतु संस्कृति समान है। हमें अन्य राज्यों की भाषा न समझ में आए, तो भी हम विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों एवं सांस्कृतिक कृतियों के आनंद की अनुभूति तो कर ही सकते हैं।
‘जहाँ उत्सव ही जीवन है’ में विश्वास करने वाले हमारे गुजरात में माधवपुर मेले के भाग के रूप में पूर्वोत्तर राज्यों के 800 से अधिक कलाकारों द्वारा सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद के अतिरिक्त; द्वारका एवं सोमनाथ जैसे शहरों में परंपरागत नृत्यों के कार्यक्रमों द्वारा ‘ट्रेडिशन मीट्स टैलेंट एंड कल्चर’ की कल्पना साकार होगी।
सूरत तथा वडोदरा में सफल कार्यक्रमों के आयोजन के बाद गुरुवार को अहमदाबाद में संस्कृति के संगम में आयोजित इस उत्सव का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात एवं पूर्वोत्तर राज्यों के कल्चरल एक्सचेंज (सांस्कृतिक आदान-प्रदान) से अनेकता में एकता का मंत्र तो साकार होता ही है, साथ ही रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला माधवपुर घेड का मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत तथा राम व कृष्ण की भक्ति एवं परंपरा के संगम का प्रतीक भी है।
उन्होंने जोड़ा कि पूर्वोत्तर राज्यों के हस्तकला कारीगरों के उत्पाद तथा वहाँ के व्यंजनों के स्टॉल्स भी वोकल फॉर लोकल की मंशा को पूरा करेंगे।
युवा, सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस अवसर पर कहा कि माधवपुर का मेला भगवान श्री कृष्ण तथा रुक्मिणीजी के विवाह से जुड़ा हुआ है, जिसके शुभ उत्सव अवसर पर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों तथा गुजरात के 800 से अधिक कलाकारों ने आज अहमदाबाद में काँकरिया स्थित ट्रांस्टेडिया में नृत्य प्रदर्शन किया, जिसका बहुत ही आनंद है।
संघवी ने कहा कि वैश्विक नेता तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सफल मार्गदर्शन में हर जिले में इस उत्सव को ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं; इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी का ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प भी साकार हो रहा है।
इस अवसर पर अहमदाबाद शहर की महापौर प्रतिभाबेन जैन ने स्वागत संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की संस्कृति एवं कला को विश्व स्तर पर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ अनूठा सम्मान दिलाया है। माधवपुर घेड मेला भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मिणीजी के विवाह अवसर के भव्य तथा दिव्य इतिहास से आज की युवा पीढ़ी का साक्षात्कार कराने के साथ देश की कला, संस्कृति एवं भव्य विरासत को विश्वभर में उजागर करता है।
भारत देश की उत्तर-पूर्वी एवं पश्चिमी संस्कृति के सुगम समन्वय समान इस उत्सव में लगभग 1600 कलाकारों द्वारा होने वाली प्रस्तुतियाँ विविधता में एकता तथा वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को फलीभूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अहमदाबाद के उप महापौर जतिनभाई पटेल, शहर के विधायकगण, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, मनपा में शासक दल के नेता गौरांग प्रजापति, मनपा सचेतक शीतलबेन डागा, खेल-कूद, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ विभाग के प्रधान सचिव एम. थेन्नारनस, पर्यटन सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार, मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि, अहमदाबाद जिला कलेक्टर सुजीत कुमार, ट्रांसस्टेडिया के प्रबंध निदेशक उदित सेठ, मनपा पदाधिकारी, पार्षद तथा बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय